बेजुवानों के लिए मंदिर संचालक ने लगाया अमानवीय नोटिस,पशु प्रेमियों मे भारी रोष, ट्वीट कर कार्यवाही की मांग-

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूं। मालवीय गंज चौकी थाना कोतवाली के पीछे बने राधा मोहन मंदिर पर मंदिर संचालक ने एक नोटिस लगाया जिसमे कुत्तों को खाना खिलाने वाले को मंदिर में जाने की अनुमति नहीं और न ही खाना खिलाने वाले के घर पुजारी किसी कार्यक्रम में जायेगा। पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने उधर से गुजरते वक्त नोटिस देखते ही फोटो क्लिक करके ट्विटर पर शेयर किया। पशु प्रेमी का कहना है कि ऐसी तुच्छ मानसिकता के मंदिर संचालकों को मंदिर के आस पास रहने का भी कोई अधिकार नहीं। ऐसे लोग धर्म और मानवता का अंत करने का कारण बने हुए हैं। मंदिर में जो भी भगवान हों उन्होंने ही हमारे साथ साथ सभी जीव जंतुओं को बनाया है सभी का भगवान पर अधिकार है। पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने मंदिर संचालक द्धारा बेजुवानों के लिए ऐसे अमानवीय नोटिस लगाने पर थाना कोतवाली पुलिस से ट्विटर पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। अगर कार्यवाही नहीं हुई तो मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को लिखित शिकायत देंगे।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!