चुनाव में सहकारी संघ बड़ागांव में श्रीमती सन्तोष कुमारी एव राजदेव सिंह निर्विरोध सभापति एव उपसभापति निर्वाचित हुए
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। सहकारी संघ के सभापति एव उपसभापति के हुए चुनाव में सहकारी संघ बड़ागांव में श्रीमती सन्तोष कुमारी एव राजदेव सिंह निर्विरोध सभापति एव उपसभापति निर्वाचित हुए इसके अलावा अन्य इकाइयों में प्रतिनिधयों को भेजा गया।
शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी एडीओ कृषि देवेंद्र सिंह की देखरेख में हुए संचालक मंडल के चुनाव में श्यामलाल वर्मा, श्रीमती सन्तोष कुमारी, हरिश्चंद्र, कृष्णकुमार, राजदेव सिंह, धर्मावती, कमलेश कुमार, श्रवण कुमार, परशुराम एव प्रवीण कुमार मिश्रा का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। निर्वाचित संचालक मंडल के सदस्यों ने सर्वसम्मति से श्रीमती सन्तोष कुमारी को सभापति एव राजदेव सिंह को उपसभापति निर्वाचित किया गया। तथा सहकारी बैंक के लिए बिलाल मंजूर किदवाई,,डीजीएफ के लिए रामगणेश व धर्मावती को प्रतिनिधि के रूप में भेजा गया है।
5 वर्षो से तालाबंदी के दौर से गुजर रहा है सहकारी संघ सफदरगंज
56 ग्राम पंचायतों वाले विकास खण्ड मसौली में किसानों को खाद बीच उपलब्ध कराने के लिए आधा दर्जन साधन सहकारी समितियां संचालित है तथा दो सहकारी संघ संचालित है लेकिन सहकारी संघ सफदरगंज बीते 5 वर्षो से तालाबंदी से गुजर रहा है।बताते चले कि वर्ष 2018 में सहकारिता विभाग के चहेते सचिव कमल कुमार के पास साधन सहकारी समिति सफदरगंज, लक्षवर बजहा,प्यारेपुर सरैंया व सहकारी संघ सफदरगंज का चार्ज था। साधन सहकारी समिति सफदरगंज एव प्यारेपुर सरैंया में चहेते सचिव द्वारा नकली डीएपी खाद बेचने के कारण बर्खास्त कर दिया तथा 17 अक्टूबर 2018 को सचिव कमल कुमार तीनो साधन सहकारी समितियों एव सहकारी संघ सफदरगंज में ताला बन्द कर फरार हो गया जिसकी तलाश सहकारिता विभाग अभी तक कर रही है । सचिव की फरारी के चलते दो वर्ष बाद प्रभारी सचिवों के सहारे समितियों का संचालन तो शुरू हो गया लेकिन सहकारी संघ का संचालन शुरू नही हो सका। सहकारी संघ पर सचिव न होने के कारण सफदरगंज सहकारी संघ का चुनाव नही हो सका।शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705