सीरिया के इदलिब प्रांत को लेकर उत्पन्न होने वाले तनाव के दृष्टिगत रूस ने कड़ी चेतावनी दी है।रूस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि माॅस्को किसी भी देश के साथ युद्ध नहीं चाहता। रूसी राष्ट्रपति वेलादिमीर पुतीन ने कहा कि माॅस्को एसी परिस्थतियां उत्पन्न करने के हित में है कि उसका किसी भी देश के साथ युद्ध न हो।
विलादिमीर पुतीन का यह बयान, सीरिया के इदलिब को लेकर माॅस्को तथा अंकारा के बीच उपजे तनाव के बाद सामने आया है। उत्तरी सीरिया के इदलिब और हलब प्रांतों को आतंकवादियों से मुक्त कराने के उद्देश्य से सीरिया की सेना द्वारा चलाए जा रहे अभियान के चलते, दमिश्क़ और अंकारा के बीच सैन्य तनाव बढ़ता जा रहा है। तुर्की ने सीरिया के इस सैन्य अभियान का विरोध करते हुए सीरिया के कुछ भाग पर क़ब्ज़ा कर लिया है और साथ ही वह वहां पर मौजूद आतंकवादियों का समर्थन भी कर रहा है। उधर सीरिया ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह तुर्की को आतंकवादियों के समर्थन की अनुमति नहीं देगा।अंकारा की यह कार्यवाही रूस की कड़ी प्रतिक्रिया का कारण बनी है जो दमिश्क़ के आधिकारिक निमंत्रण पर सीरिया में मौजूद है और आतंकवाद विरोधी सीरिया सेना की कार्यवाही का समर्थन कर रहा है।
- Likes
- Followers
- Subscribers
- Posts
Related Posts