लोहरास पुरवा में क्रिकेट टूर्नामेंट का चेयरमैन ने किया उद्घाटन

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रियज़ अंसारी की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)डीपीसीएल क्रिकेट टूर्नामेन्ट लोहरास पुरवा का फीता काटकर नगर पालिका रूदौली के चेयरमैन जब्बार अली ने उद्घाटन किया।इस अवसर पर उनके साथ में पूर्व प्रधान सज्जू खाँ,जय्यार खा़॔,विन्ध्याचल सिंह,सहीर खाँ,युवा नेता अली भाई,मोहम्मद शरीफ़ असलम,अमन मलिक सहित सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी और दर्शक मौजूद रहे।

Don`t copy text!