नगर में नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। सहसवान नगर निकाय नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए हुए मतदान में शाम 5:00 बजे तक 55624 मतदाताओं में 28751 मतदाताओं ने 51. 69 प्रतिशत मतदान किया जबकि समाचार लिखे जाने तक कुछ स्थानों पर मतदान करने के लिए मतदाताओं की लाइन लगी थी I
गौरतलब है नगर पालिका परिषद सहसवान के अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए बृहस्पतिवार को हुए मतदान में 55624 मतदाताओं में 5:00 बजे तक 28751 मतदाताओं ने 51. 69% मतों का प्रयोग किया I जबकि वर्ष 2017 में नगर निकाय चुनाव में 50386 मतदाताओं में 29838 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया जिसमें 1163 मत निरस्त हुए 28675 मतों की गणना हुई जिसमें अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी मीर हांदी अली उर्फ बाबर मियां को 9576 मत 33.39 मत भाजपा प्रत्याशी अनुज महेश्वरी को 7028 को 24.51% जबकि निर्दलीय प्रत्याशी नूरुद्दीन को 6022 मत 21% मत प्राप्त हुए जिसमें बाबर मियां ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अनुज महेश्वरी को 2548 मतों से पराजित किया जबकि नूरदीन को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा I
नगर निकाय नगर पालिका परिषद सहसवान के अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए दूसरी बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे मीर हांदी अली उर्फ बाबर मियां भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अनुज महेश्वरी तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नूरुद्दीन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हुआ है I नगर निकाय के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः 7:00 बजे से मतदान बूथों पर प्रारंभ हो गया मतदान से पूर्व भी मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई नगर पालिका परिषद सहसवान की 55624 मतदाताओं में 9:00 बजे तक 8.86 प्रतिशत मतदाताओं ने 4923 मत डाले जबकि 11:00 मतदान ने कुछ गति पकड़ी 22.98 प्रतिशत 12780 मत 1:00 बज तक 34.96 मतदाताओं ने 19446 मतदान 3:00 बजे तक 45, 11 प्रतिशत मतदाताओं में 25092 तथा शाम 5:00 बजे तक 51, 69 प्रतिशत मतदाताओं में 28751 मतों का प्रयोग हो चुका था जबकि पुलिस चौकी शाहबाजपुर जोन मैं शाम 6:00 बजे तक 52% तथा जोन तहसील कार्यालय क्षेत्र में कई स्थानों पर समाचार लिखे जाने तक मतदान करने के लिए बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगी थी नगर में तड़के सुबह से ही मतदान के प्रति मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला मतदान प्रारंभ होने से पूर्व भी कई स्थानों पर मतदाताओं ने मतदान करने के लिए लाने लगानी प्रारंभ कर दी मतदाताओं का उत्साह देखने के लिए इस बार मतदाताओं ने कड़ी धूप की परवाह भी नहीं की अपराहन में भी वह कड़ी धूप में भी लाइन लगाकर मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करता रहा कई स्थानों पर आईडी ना होने पर मतदाताओं से झड़प होती भी देखी गई तो कई स्थानों पर पुलिस ने हुड़दंगयू को देखकर हल्का बल प्रयोग भी किया कई मतदान बूथों पर ऐसे लोग भी देखे गए जो हमेशा मतदान करते थे परंतु मतदाता सूची में नाम ना होने पर वह मतदान करने के लिए उत्सुक थे जिसको लेकर ऐसे काफी मतदाता मायूस होकर अपने घरों को लौट गए नगर के मोहल्ला अकबराबाद शिव हरी कन्या विद्यालय मतदान केंद्र पर दो एजेंटों के मध्य फर्जी मतदान को लेकर तीखी झड़पें भी देखी गई I
जिन मतदान केंद्रों पर मतदान कार्य समय अवधि में समाप्त हो गया वहां की पोलिंग पार्टियों ने मतपेटियो को सील करके मत पेटियां जमा करने के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक विद्यालय स्ट्रांग रूम के लिए रवाना हो गई I
नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए सहसवान नगर को पुलिस चौकी कार्यालय को प्रथम जोन तहसील कार्यालय द्वितीय जोन प्रथम जोनल मजिस्ट्रेट प्रेमपाल सिंह द्वितीय जोनल मजिस्ट्रेट शर्मन नंद तथा दोनों प्रत्येक जोन में दो दो सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जोनल मजिस्ट्रेट प्रेमपाल सिंह शर्मनानंद क्षेत्र में भ्रमण करते हुए निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए पल-पल का अपडेट लेते रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ नगर में अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर भ्रमण करते रहे I नगर में नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के बाद शासन प्रशासन ने राहत की सांस ली I
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984