प्रभावी रूप से कंट्रोल रूम रहा संचालित, शिकायतों का कराया निस्तारण, नियमित दिए अपडेट

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूँ । 11 मई। जनपद में सामान्य नगर निकाय निर्वाचन 2023 सकुशल, शांतिपूर्ण ,शुचिता पूर्ण ,निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ। कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम प्रभावी रूप से पूरे दिन संचालित रहा। उन्होंने कंट्रोल रूम में कार्यरत सभी कार्मिकों द्वारा निष्ठा पूर्ण ढंग से कार्य करने के लिए उनकी प्रशंसा की। कंट्रोल रूम प्रभारी/सहायक आयुक्त खाद्य चंद्रशेखर मिश्र ने बताया कि कंट्रोल रूम द्वारा प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तत्काल करवाया गया तथा मीडिया को मतदान प्रतिशत का रुझान व अन्य अधिकारियों को संबंधित जानकारियां भी प्राप्त कराई गई। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम द्वारा प्रभावी रूप से कार्य किया गया। उन्होंने कंट्रोल रूम में कार्यरत सभी कार्मिकों द्वारा निष्ठा पूर्ण ढंग से कार्य करने के लिए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्रभावी ढंग से व तत्काल रूप से कराया गया। मीडिया को जिला सूचना अधिकारी के सहयोग से मतदान प्रतिशत की सूचना प्राप्त कराई गई व अन्य सूचनाएं भी संबंधित को प्राप्त कराई गई।

इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!