चंदवारा के निकट नहर पुलिया पर गोली मार कर की गयी हत्या मे मृतक के परिजनों ने तीन सगे भाइयो सहित चार लोगो को नामजद किया

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चंदवारा के निकट नहर पुलिया पर गोली मार कर की गयी हत्या मे मृतक के परिजनों ने तीन सगे भाइयो सहित चार लोगो को नामजद किया है। सफदरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है। बताते चले कि जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इचौलिया निवासी राजेश कुमार वर्मा पुत्र रामसिंह मंगलवार की शाम चार बजे अपने बड़े भाई ब्रजेश कुमार को अपनी बाईक देकर दोस्तों के साथ लखनऊ जाने की बात कही थी और बुधवार की सुबह सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चंदवारा के निकट नहर पुलिया पर शव बरामद हुआ था जिसकी गोली मारकर हत्या की गयी थी। मृतक के बड़े भाई ब्रजेश कुमार ने थाना सफदरगंज मे तहरीर देकर गांव के ही तीन सगे भाई
ज्ञानसिंह, राजू ,राजकुमार पुत्रगण बजरंग व अनिल कुमार पुत्र मंगल पर पुरानी रंजिश को लेकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध संज्ञेय धारों मे मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है।
( एक वर्ष पूर्व बड़े भाई ब्रजेश वर्मा पर हो चुका है जानलेवा हमला ) मृतक के बड़े भाई ब्रजेश कुमार वर्मा ने बताया कि अनिल वर्मा पुत्र मंगल आदि से घर के सामने से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है पिछले वर्ष उक्त लोगो ने ब्रजेश पर लाठी डंडो से हमला कर मरनासन्न कर दिया जिसकी पैरवी मृतक राजेश वर्मा कर रहे थे लेकिन विपक्षी दबँग एव सरहंग होने के कारण विपक्षियों पर कोई कार्यवाही नही हुई थी जिससे दबँगो के हौसले बुलंद थे।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

Don`t copy text!