वजीरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बना रहे दो युवकों को किया गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज

मुकीम अहमद अंसारी

लैपटॉप, प्रिंटर और फर्जी आधार कार्ड बरामद, सैदपुर में एक कमरे में बना रहे थे।

बदायूं। सैदपुर वजीरगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर में दो लोग फर्जी आधार कार्ड बनाते पकड़े गए हैं। उनके पास से लैपटॉप, प्रिंटर और फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
बृहस्पतिवार दोपहर कुछ भाजपा नेताओं को पता चला कि सैदपुर में फर्जी मतदान कराने के लिए जाली आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने उस स्थान को घेर लिया और पुलिस को सूचना दी।
प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने एक कमरे से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो लैपटॉप, एक प्रिंटर और कई फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए।
ये फर्जी आधार कार्ड मतदान कराने में प्रयोग किए जा रहे थे। पकड़े गए दोनों लोगों ने पूछताछ में अपने नाम कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कबूलपुरा निवासी इमरान और मोहम्मद फैज बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। आज शुक्रवार को उनका चालान कर जिला जेल भेज दिया।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!