बिसौली जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए मदनलाल इंटर कॉलेज में साफ एवं शीतल जल की व्यवस्था हेतु फिल्टर वाला फ्रीजर प्रदान किया गया। फ्रीजर का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधक राजीव कुमार गर्ग एवं जायंट्स ग्रुप की स्पेशल कमेटी मेंबर डॉ सुधा चौधरी तथा फेडरेशन 5 के निवर्तमान अध्यक्ष कृष्ण अवतार गुप्ता एवं यूनिट डायरेक्टर डॉ मधुपमा वार्ष्णेय द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। फ्रीजर लगने से विद्यालय स्टाफ एवं छात्रों ने प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र पाल सिंह द्वारा जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स का इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद व्यक्त किया गया। ग्रुप के अध्यक्ष रविंद्र मोहन अग्रवाल ने कहा कि जल है तो कल है, हमें जल का सदुपयोग करना चाहिए। प्रशासनिक निदेशक अनुपम वार्ष्णेय ने कहा कि सभी सदस्यों के सहयोग से ग्रुप द्वारा इस तरह के सार्थक प्रयास भविष्य में भी किए जाते रहेंगे। इस अवसर पर नितिन गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मोहित वार्ष्णेय, निशांत गोयल, सौरभ गुप्ता, डॉ गुंजन वार्ष्णेय, नितिन अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, अमित बाबू, शिविन अग्रवाल, साहू सावेंद्र, श्याम अग्रवाल, राजू साहनी, मुकेश यादव आदि उपस्थित रहे।
*आई एम खान संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बिसौली- बदायूं*