बाराबंकी। जहांगीराबाद क्षेत्र के बल्लापुर गांव में बृहस्पतिवार को चिकनपॉक्स से पीड़ित चार नए मरीज मिले हैं। चार में से तीन एक ही परिवार के हैं। सभी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। गांव निवासी रामप्रसाद ने बताया कि उनके पुत्र रोहित को करीब एक सप्ताह से चिकनपॉक्स है। उसके इलाज के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों के कई चक्कर लगाए हैं, लेकिन आराम नहीं हो रहा है। वहीं, सीताराम ने बताया कि उनके तीन बच्चे चिकनपॉक्स से पीड़ित हैं। सभी को पहले जिला अस्पताल में दिखाया गया, लेकिन हालत में सुधार न होने की वजह से एक निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। सीएचसी अधीक्षक अविचल भटनागर ने बताया कि उन्हें चिकनपॉक्स की जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसा है तो टीम भेजकर जांच की जाएगी। मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
Related Posts