विभिन्न मांगों को लेकर निविदा/ संविदा मजदूर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने साइकिल यात्रा

आई एम खान संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बिसौली- बदायूं

बिसौली। विभिन्न मांगों को लेकर निविदा/संविदा मजदूर,कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति हक दो साइकिल यात्रा के क्षेत्र में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। समिति के बैनर तले संविदा कर्मचारियों ने विधायक आशुतोष मौर्या को राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। यहां बता दें कि विद्युत विभाग के निविदा/संविदा कर्मचारी व अन्य कामगार अनुबंधित कार्यदाई संस्थाओं, विभागीय अधिकारी व निजी कंपनियों के मालिकों पर आर्थिक व मानसिक शोषण का आरोप लगाते हुए काफी समय से आंदोलनरत हैं। इसी को लेकर निविदा/संविदा मजदूर,कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी बीती 2 जून शुक्रवार से जनपद बरेली से सुबह 5 बजे साईकिल से राजघाट दिल्ली को रवाना हुए। हक दो साइकिल यात्रा रविवार को बदायूं से चल कर विद्युत उपकेंद्र सिलहरी, विद्युत उपकेंद्र वजीरगंज, सैदपुर व दिसौलीगंज पहुंचे जहां विद्युत संविदा कर्मचारियों ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। वहीं साइकिल यात्रा के तिरंगा चौक पर पहुंचने पर नगर के संविदा कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया।


यात्रा में प्रमुख रूप से निविदा/संविदा मजदूर,कर्मचारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सह संयोजक हर्षवर्धन, सह संयोजक हरीश चंद्र यादव, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ के मध्यांचल उपाध्यक्ष राकेश कुमार, बिपिन कुमार, मुसव्विर अली, टीटू सिंह, अवध पटेल, प्रेमपाल प्रजापति आदि मौजूद रहे। यहां कर्मचारियों ने विधायक आशुतोष मौर्या को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में संयोजक मृदुलेश यादव, ओमकार, शमीम, हरिओम, सुरेश दिवाकर, छन्नू सिंह, गुलफाम, अनीता सक्सेना, मदनलाल, कौशल्या, सीमा, अनिल यादव, विकास यादव, अनिल सिंह, रोहित यादव, नेत्रपाल मौर्य, आलोक भटनागर, मनवीर सिंह आदि संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।

आई एम खान संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बिसौली- बदायूं

Don`t copy text!