भरण पोषण के लिए दायर मुकदमे में न्याय जज द्वारा ₹5000 गुजारा भत्ता दिए जाने के निर्णय से परेशान पति ने जान से मरवा देने के लिए लगाए गुर्गे

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

पीड़िता ने पति सास ससुर सहित 3 लोगों पर कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज

सहसवान। थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम अलीगंज निवासी रुचि सोलंकी पुत्री राजेश सोलंकी पति शुभम उर्फ सोनू ने थाना कोतवाली में पति शुभम उर्फ सोनू सास ना मालूम ससुर ना मालूम निवासी गण ग्राम वन कोटा थाना वजीरगंज जनपद बदायूं के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है, Iरुचि सोलंकी ने थाना मुजरिया में लिखाई नामजद रिपोर्ट में बताया उसकी शादी 7 अप्रैल वर्ष 2016 में उसके पिता राजेश सोलंकी ने धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार की थी तथा शादी पर 10 लाख रुपए से अधिक की रकम खर्च की थी परंतु शादी के बाद से ही उपरोक्त पति शुभम उर्फ सोनू पुत्र गिरीश ताल सांस ना मालूम ससुर ना मालूम आदि लोग दान दहेज को लेकर मारपीट करने लगे इसी दौरान उसकी एक पुत्री का जन्म हुआ पुत्री के जन्म के बाद उपरोक्त लोगों ने 10 अप्रैल वर्ष 2018 को दहेज मांग को लेकर पुत्री हैप्पी तथा मुझे मारपीट कर घर से धक्के देकर बाहर कर दिया मैंने जनपद बदायूं में भरण-पोषण के लिए न्यायालय में वाद दायर किया जिसमें न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पति शुभम उर्फ सोनू के लिए मां बेटी को ₹5000 प्रति माह भरण पोषण के लिए देने के आदेश दिए जिसके बाद से पति शुभम उसके परिवार वाले इस बात से जुड़ गए पति शुभम उर्फ सोनू ने मुकदमा वापस लेने के लिए कई गुर्गे उसके पीछे लगा दिए हैं जो यदा-कदा फोन करते रहते हैं तथा धमकी देते हैं कि मुकदमा वापस ले लो नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे पिता ने प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया उपरोक्त लोग धमकी देते हैं तुम्हारे वीडियो हमारे पास हैं अगर तुमने हमारा कहना नहीं माना तो हम उसे सार्वजनिक कर देंगे रुचि सोलंकी के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 1 से 1 वर्ष 2023 धारा 498a 323 506 115 दहेज प्रतिषेध अधिनियम तीन बटे चार में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की है पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है I

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!