चेयरमैन बाबर मियां व अधिशासी अधिकारी ने नाले नालियों की सफाई को लेकर कर्मचारियों पर सख्त दिखे और उन्होंने कहा नालों की सफाई निरंतर जारी रहेगी।
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान। चेयरमैन मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां व अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार के निर्देश पर सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद खां के निर्देशन में सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर लगातार चल रहा है जो आज मेन मार्केट सब्जी मंडी के सामने से मुदस्सिर हुसैन की दुकान के पीछे एक लंबा नाला बहता है जिसकी सफाई तेजी चल रही है जो कर्मचारी लगातार सफाई अभियान जुटे हुए हैं जो सफाई कार्य निरंतर जारी रहेगा नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों के संग बाजार विल्सन गंज मैं चौक नाले नालियों को पंपिंग सेट लगाकर बंद नालों को खोला जा रहा है जो बरसात को ध्यान में रखते हुए। चेयरमैन बाबर मियां ने नगर के सभी नालों को सफाई मुक्त करने के निर्देश दिए हैं जो शुक्रवार से लगातार बाजार विल्सन गंज में शुक्रवार सुबह से ही नालो का सफाई अभियान शुरू हो गया है जो निरंतर जारी रहेगा बरसात से पूर्व सभी नालों को सफाई मुक्त किए जाएंगे बताते चलें काफी समय से नाले नालिया चोक होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा था एवं आगामी दिनों में बरसात का भी समय का ध्यान रखते हुए नगर की समस्त नाले नालियों को सफाई अभियान चलाकर दुरुस्त किया जाएगा गंदे पानी को पंपिंग सेट लगाकर निकलवाया गया शुक्रवार से ही पालिका कर्मचारी ने सफाई अभियान चलाया।
*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984*