भारतीय टीम ने रचा इतिहास, 4 बार की चैंपियन साउथ कोरिया को फाइनल में हराया
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
भारत ने महिला जूनियर हॉकी एशिया कप का फाइनल जीतकर इतिहास रच दिया है। जापान के काकामिगहारा में आयोजित टूर्नामेंट में भारत ने साउथ कोरिया को 2-1 से हराकर पहली बार चैंपियन बना। भारत की तरफ से अन्नू और नीलम ने एक-एक गोल किया। जबकि, कोरिया के लिए एकमात्र गोल सियोन पार्क ने किया।जापान के काकामिगहारा में आयोजित महिला जूनियर हॉकी एशिया कप 2023 में के फाइनल में रविवार को भारत और साउथ कोरिया के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। भारत ने खेल के शुरूआती मिनट में पेनल्टी कार्नर जीतकर आक्रामक शुरूआत की, लेकिन वे इसे गोल में नहीं बदल सके। हालांकि, साउथ कोरिया ने भी पलटवार किया, लेकिन गोल करने में असफल रहे। दोनों टीमों के आक्रामक खेल के बावजूद पहला क्वार्टर गोलरहित समाप्त हुआ।
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714