महिला थाने के सामने खड़ी कार एवं उसमें रखी नकदी चोरी दंपति सहित 3 लोगों के विरुद्ध घटना की नामजद रिपोर्ट दर्ज

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूं। महिला आरक्षी को कार से छोड़ने आया परिजन महिला थाना बदायूं के सामने कार खड़ी करके जब लौटा तो कार नदारद थी कार चालक ने कार कार में रखी ₹96800 की नकदी बताते हुए थाना सिविल लाइंस में दंपति सहित तीन लोगों के विरुद्ध मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है मामला दर्ज कर पुलिस ने विवेचना प्रारंभ कर दी है I
थाना सिविल लाइन बदायूं मैं ग्राम किशनपुर थाना कोतवाली जहांगीराबाद जनपद बुलंदशहर निवासी मनोज पुत्र मेहर चंद ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह महिला आरक्षी ज्योति को रविवार 8:00 बजे के लगभग अपने अपने आवास से उसे छोड़ने के लिए अपनी कार i 20 संख्या यूपी 14 पी 16 सी बी 7135 से बदायूं लगभग 3:30 बजे के लगभग पहुंचा था अपनी कार उसने महिला थाना के पास खड़ी कर दी तथा महिला आरक्षी के साथ आवास पर चला गया जब रात 8:00 बजे के लगभग आवास से घर जाने के लिए बाहर आया तो गाड़ी ना पाकर वह सन्न रह गया क्योंकि गाड़ी की सीट पर ₹96800 की नकदी भी एक बैग में रखी थी मनोज ने कस्बा गभाना जनपद अलीगढ़ निवासी गौरव पुत्र यू बेंद्र उसकी पत्नी संध्या शीलू पुत्र यू बेंद्र पर गाड़ी चोरी करने का संदेश जाहिर करते हुए दंपति सहित तीन लोगों के विरुद्ध कार तथा उसमें रखी ₹96800 की नकदी चोरी करने का मामला थाना सिविल लाइंस में दर्ज कराया है पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है चर्चा है मामला इसी अन्य वाद को लेकर तथा बाद में समझौता कराए जाने के उद्देश्य से कराया गया अब देखना है थाना सिविल लाइन पुलिस के विवेचक इस मामले में मामले की सही तहत तक जाते हैं या चार्जशीट लगाकर न्यायालय को सौंप देते हैं।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!