अधिशासी अभियंता ने अधीनस्थों के साथ आवश्यक बैठक कर नगर की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की

आई एम खान संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बिसौली- बदायूं 8273974747

बिसौली। अधिशासी अभियंता रामलाल ने रविवार को अधीनस्थों के साथ आवश्यक बैठक कर नगर की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों के साथ साथ कार्यदायी संस्था के सुपरवाइजर को बुधबाजार फीडर की हाईटेंशन लाइन को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए। यहां बता दें कि बीती वृहस्पतिवार की रात मोहल्ला नई बस्ती में ग्यारह हजार की लाईन के तार टूटने से मां, बेटी और बेटे समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। गुस्साए लोगों ने लाईन के तार जगह जगह से तोड़ दिए और घरों के ऊपर से गुजर रही लाईन को हटाने की मांग की। इस दौरान पूरे नगर की आपूर्ति शुक्रवार तक ठप हो गई जिससे लोग भीषण गर्मी में बूंद बूंद पानी को भी तरस गए। बुधबाजार फीडर की लाईन रविवार को भी सुचारू नहीं हो पाई। एसडीएम कल्पना जायसवाल ने मामले की गंभीरता समझते हुए विद्युत अधिकारियों को हाईटेंशन लाइन को जल्द से जल्द स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। एक्सईएन रामलाल ने शुक्रवार को ही कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को लाईन बदलने के आदेश जारी कर दिए। जेई मोहम्मद मियां कुरैशी के नेतृत्व में उक्त लाईन को बदलने का काम तेजी से चल रहा है। रविवार को अवकाश के दिन अधिशासी अभियंता रामलाल समेत सभी अधिकारी कर्मचारी सुबह से ही कार्यालय में नजर आए। एक्सईएन ने लाईन स्थानांतरित करने के अलावा नगर की विद्युतापूर्ति निर्बाध रूप से चलाने के कड़े दिशा निर्देश दिए। जेई श्री कुरैशी ने बताया कि नगर में ओवरलोडिंग के चलते बीते कुछ दिनों से हो रही ट्रिपिंग की समस्या का समाधान हो गया है। अब प्रत्येक फीडर की आपूर्ति निर्बाध रूप से होगी। बैठक में वैपकोस कंपनी के इंजीनियर पंकज यादव, साईट सुपरवाइजर सूर्यप्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

आई एम खान संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बिसौली- बदायूं 8273974747

Don`t copy text!