कारगिल विजय दिवस पर पौधरोपण कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि शहीदों के नाम से लगाए जायेंगें पौधे : आशीष सिंह

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

रामसनेही घाट, बाराबंकी। मंगलवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जनपद बाराबंकी के समाजसेवी व ग्रीन गैंग जिला प्रभारी आशीष सिंह की अगुवाई में पौधरोपण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जनपद बाराबंकी के तहसील रामसनेही घाट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत छंदवल के पूरे अमेठिया में 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिला प्रभारी ग्रीन गैंग, जरूरतमंद को रक्त मुहैया कराने वाले, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सिंह की अगुवाई में लोगों ने पौधरोपण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। आशीष सिंह ने बताया कि आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारत माता के शहीद हुए वीर सपूतों की याद में पौधरोपण कर शहीदों को नमन किया गया। आज कारगिल विजय दिवस पर हम लोग यह प्रण करें कि हम एक पौधा अवश्य ही एक “शहीद” के नाम से लगाकर उसकी देखभाल उसी तरह से करेंगें जिस प्रकार हमारे देश का सच्चा सिपाही सियाचिन के बॉर्डर पर खड़े होकर हम लोगों की करता है। इस अवसर पर आशीष सिंह ने नन्हें पर्यावरण सैनिक उत्कर्ष सिंह, राशि, उमंग,प्रज्ञा व सिद्धार्थ के साथ मिलकर सावन में पूजनीय वृक्ष बेल व जामुन के पौधों को रोपित किया।  नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

Don`t copy text!