बिल्सी में घर के बाहर सो रहे युवक की गला काटकर कर दी हत्या, घटनास्थल पर मिला खून से सना फरसा,परिजनों में मची चीख-पुकार मौके पर पहुंची पुलिस
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूं। बिल्सी कस्बे के मोहल्ला नंबर आठ में रविवार रात घर के बाहर सड़क पर सो रहे व्यक्ति की हत्या कर दी गई।फरसे से गला काटकर वारदात को अंजाम दिया गया। आज सोमवार सुबह जब परिवार के लोग जागे तो खून से लथपथ युवक का शव देखकर चीख-पुकार मच गई।घटनास्थल पर खून से सना फरसा पड़ा मिला। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। मोहल्ला नंबर आठ निवासी 44 वर्षीय तेजेंद्र सागर रोज की तरह रविवार रात भी चारपाई डालकर सड़क पर सो रहा था। रात में किसी वक्त उसकी फरसे से गला काट कर हत्या कर दी। आरोपी मौके पर फरसा छोड़कर फरार हो गए। सुबह लोगों ने तेजेंद्र सागर का शव देखा तो हड़कंप मच गया। हत्या की वारदात से मोहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस पहुंच गई। चारपाई के नजदीक खून लगा फरसा भी पड़ा मिला। पुलिस ने फरसे को कब्जे में ले लिया है। अभी हत्यारों का पता नहीं चला है। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के परिजनों से जानकारी की। तेजेंद्र की हत्या से परिवार और मोहल्ले के लोग स्तब्ध हैं। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा कि आखिर किसने तेजेंद्र की हत्या की है।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984