बैंकर्स एक सप्ताह का अभियान चलाकर लंवित पत्रावलियों का करें निस्तारितः डीएम

बदायूँ। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय बैंकर्स समिति एवं जनपद स्तरीय ग्रामीण सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी बैंक वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति में सुधार लाएं। बैंकों में लोन की पत्रावलियां पेंडिंग होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने समस्त बैंकर्स को निर्देश दिए कि एक सप्ताह अभियान चलाकर लोन के लिए लंबित पत्रावलियों का निस्तारण करें। अनावश्यक रूप से कोई भी ऋण पत्रावली अस्वीकार न की जाए। स्वीकृत लोन का वितरण समय से करना सुनिश्चित किया जाए।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों का सीसीएल लोन स्वीकृत की प्रगति ठीक ना होने पर डीएम ने सभी बैंकर्स को निर्देश दिए कि लोन समय से स्वीकृत कर वितरण करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त बैंकर्स योजनाओं का लक्ष्य समय से पूर्ण करें। डीएम ने पीओ डूडा को निर्देश दिए कि पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत बड़े लक्ष्य के सापेक्ष स्ट्रीट वेंडर्स के आवेदन कैंप लगाकर प्राप्त किए जाएं। सभी बैंकर्स पंच सूत्र का पालन करते हुए कार्य करें। कृषि अवसंरचना कोष योजना का लाभ व्यक्तियों को दिलाया जाए। इस योजना में सरकार ब्याज पर भारी भरकम सब्सिडी देती है। इस योजना के अंतर्गत लोन उठाकर स्टोरेज यूनिट जैसे कोल्ड स्टोरेज, प्रोसेसिंग यूनिट्स, वेयरहाउस, पैकेजिंग यूनिट्स आदि खोल सकते हैं। जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कृषकों को रवी 2022 में हुए फसल नुकसान का क्लेम 01 करोड़ 05 लाख रुपए किसानों के बैंक खाते में भेजा जा चुका है। क्रॉप कटिंग के आधार पर हुए नुकसान का आंकलन के बाद किसानों को लगभग 01 करोड़ से ज्यादा की धनराशि मिलनी शेष है जो कि इसी माह में किसानों के खातों में भेज दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल, आरबीआई के सहायक महाप्रबंधक एवं एलडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!