मानसिक रोग की पहचान एवं उपचार के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूँ । राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय कार्यक्रम के संचालन हेतु शनिवार को कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालयों के शिक्षकों हेतु मानसिक रोग की पहचान एवं उपचार के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एनएचएम सभागार मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बदायूं में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम में मानसिक रोग की पहचान, लक्षण उसके उपचार पर विस्तृत चर्चा की गई एवं 24 चिन्हित विद्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई एवं शिक्षकों से यह अनुरोध किया गया कि वह आयोजन से ऐसे छात्र छात्राओं को चिन्हित कर लें कि जो मानसिक समस्याओं से या रोगों से ग्रस्त हो ताकि आने वाले समय में वहां पर चिकित्सा शिविर का आयोजन कर उनको स्वास्थ्य एवं प्रदान की जाती है। समस्त शिक्षक को एक बैनर और एक बुकलेट भी उपलब्ध करायी गयी।
इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर डॉ सनोज मिश्रा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम सर्वेश कुमारी सीपी, मो0 इलियास पीएसडब्ल्यू एवं प्रेम बाबू एवं शिक्षक आदि मौजूद रहे।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!