समीक्षा अधिकारी को दिये गये निर्देश के बाद सीएचसी अधीक्षक एव् समीक्षा अधिकारी के बीच उपजा विवाद

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी। गोल्डेन कार्ड बनवाने मे सहायक समीक्षा अधिकारी को दिये गये निर्देश के बाद सीएचसी अधीक्षक एव् समीक्षा अधिकारी के बीच उपजा विवाद पुलिस तक पहुंच गया सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संजीव कुमार ने थाना मसौली मे सहायक समीक्षा अधिकारी साधु शरण चौधरी पर जान से मारने का प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है।

उल्लरखनीय हो कि विगत महीने जिलाधिकारी अभिनाश सिंह की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे सीएचसी बड़ागांव मे गोल्डेन कार्ड की प्रगति ठीक न होने पर सीएचसी अधीक्षक डा0 संजीव कुमार को लगी फटकार के बाद सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संजीव कुमार ने सहायक समीक्षा अधिकारी साधूशरण चौधरी सहित एचईओ, एआरओ, बीपीएम, बीसीपीएम को निर्देशित करते हुए गोल्डेन कार्ड बनवाने मे सहयोग की अपील की जिसमे समीक्षा अधिकारी साधूशरण चौधरी को इतना नागवार गुजरा कि सीएचसी से बातचीत करना बंद कर दिया और कोई भी कार्य करने को कहने पर स्पष्ट रूप से मना कर इंकार कर देना तथा अस्पताल परिसर में ऊंची आवाज़ में चिल्लाना और बार बार देख लेने की धमकियां देना यह सब पिछले कई दिनों से लगातार चल रहा था। 4 सितंबर को सीएचसी अधीक्षक डा0 संजीव कुमार अपने कक्ष से निकल कर आवास पर खाना खाने जा रहे थे तभी पहले से ही अपनी गाडी मे बैठे सहायक समीक्षा अधिकारी एस एस चौधरी ने तेज गति से गाडी चलाकर डा0 को टककर मारने की कोशिश की किसी तरह जान बचाकर भागे डा0 संजीव कुमार कमरे मे घुस गये तो आवास के सामने खड़ी उनकी गाडी मे टककर मार दी जिससे सीएचसी अधीक्षक की गाडी क्षतिग्रस्त हो गयी। सीएचसी अधीक्षक की तहरीर पर मसौली पुलिस ने धारा 279 व 427 का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

Don`t copy text!