15 घंटे बिजली गुल रही।विद्युत लाइन
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। शुक्रवार की देर रात्रि करीब 9 बजे तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान 33 हजार हाइटेशन विद्युत लाइन पर बांस गिर जाने से क्षेत्र मे करीब 15 घंटे बिजली गुल रही। इस दौरान करीब 2 सैकड़ा से अधिक गांवो मे अंधेरा बना रहा ।
बताते चले की शुक्रवार की देर रात्रि करीब 9 बजे तेज हवा के साथ हो बारिश के दौरान चन्दौली पावर हाउस से विद्युत उपकेन्द्र मसौली को आने वाली 33 हजार केवी विद्युत लाइन पर ग्राम फतेहसराय के निकट एक बांस गिर गया। जिससे पूरे इलाके की बत्ती गुल हो गयी। जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई पेट्रोलिंग के लिए निकली टीम मे शामिल संविदा लाइनमेन विजयपाल का एक्सीडेंट हो गया जिससे टीम के अन्य सदस्य भी वापस लौट आये। शनिवार की सुबह कर्मचारियों ने पेट्रोलिंग शुरू किया तो देखा कि फतेहसराय नहर पर लगे बांस की कोठी का एक बांस 33 हजार केवी विद्युत लाइन पर पड़ा है जिसे हटा कर दोपहर करीब 12 बजे बिजली आपूर्ति चालू हो सकी।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705