सड़कों पर घूमते नजर न आए कोई निराश्रित गोवंश : डीएम

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूँ । जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में गौ संरक्षण संबंधित जिला स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने समस्त संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि जनपद में कोई भी निराश्रित गोवंश घूमते नजर नहीं आना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी गौशालाओं की आवश्यकता है वहां पर अस्थाई 150 की अधिक क्षमता की मानक अनुसार गौशाला का निर्माण कराए। गौशाला निर्माण से पहले निराश्रित गोवंश का सर्वे कर लिया जाए। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं पर भी निराश्रित गोवंश नहीं घूमना चाहिए। गोवंश संरक्षण के लिए माइक्रो मैनेजमेंट प्लान तैयार कर युद्ध स्तर पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाए। लापरवाही करने वाले अधिकारी के प्रति होगी कठोर कार्रवाई। गोवंश छोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई अमल में लाई जाए। गौशाला में गोवंश के लिए चारा, पानी, छाया आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन का सर्वोच्च प्राथमिकता वाला कार्य है इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!