हाईटेंशन लाइन के कई जगह पेड़ों के बीच गुजरने से लोग परेशान,जर्जर विद्युत लाइन को बदलने की मांग
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। चंदौली पावर हाउस से मसौली, रामनगर व सिरौलीगौसपुर बिजलीघरो को पावर सप्लाई करने वाली हाईटेंशन लाइन के कई जगह पेड़ों के बीच गुजरने से लोग परेशान हैं। मौसम खराब होने व आंधी चलने से क्षेत्र में घंटों बिजली गायब रहती है। लोगों ने पेड़ों की लॉपिंग कराने व पुरानी हो चुकी जर्जर विद्युत लाइन को बदलने की मांग की है।
दशकों पुरानी 33 केवीए व 11 केवीए हाईटेंशन लाइन पेड़ों के बीच से होकर गुजर रही है। चंदौली पावर हाउस से मसौली विद्युत उपकेंद्र के बीच बिछाई गई करीब 15 किमी लंबी हाईटेंशन लाइन का अधिकांश हिस्सा जंगल में पेड़ों के बीच से होकर गुजरती है। जंगल व पेड़ों के बीच से गुजर रही पुरानी हाईटेंशन लाइन से किसी अनहोनी का खतरा है। लोग काफी समय से कंडम हो चुकी पुरानी विद्युत लाइन को बदलने की मांग करते आ रहे हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। मौसम खराब होने व आंधी चलने से पेड़ की टहनियों से लटकी विद्युत तारें टूटकर जमीन पर गिर जाती है। जिससे क्षेत्र में घंटों बिजली बाधित रहती है। दूरस्थ इलाकों में कई बार हाईटेंशन लाइन टूटने से बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने में कई दिन का समय लगता है। शुक्रवार को फतेहसराह गांव के निकट हाइटेशन लाइन पर पेड़ की डाल गिरने से 15 घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप्प रही लेकिन 9 घंटे के बाद पुनः पेड़ की डाल गिरने से पुरी रात्रि विद्युत बंद रही जिससे लोगो को अंधेरे मे रहना पड़ा।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705