सहसवान रोडवेज बस स्टैंड को लेकर महिला मोर्चा की मंत्री दीक्षा माहेश्वरी ने परिवहन मंत्री को सौप पत्र

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान। सहसवान रोडवेज बस स्टैंड से बस चलाए जाने के संबंध में परिवहन मंत्री को सौंपा पत्र भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री दीक्षा माहेश्वरी नगर अध्यक्ष सौरभ माहेश्वरी ने लखनऊ में परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मिलकर सहसवान रोडवेज बस स्टैंड के संबंध में एक पत्र सौंपकर सहसवान नगर के बीचों-बीच बने रोडवेज बस स्टैंड अधिकारियों की लापरवाही के चलते निष्क्रिय हालत में पहुंच चुका है

जिसमें असामाजिक तत्व व शराबियो सटोरियों का अड्डा बनकर रह गया है अब एक बार फिर से महिला मोर्चा मंत्री दीक्षा महेश्वरी व नगर अध्यक्ष सौरभ महेश्वरी ने इसकी पहल शुरू की है बस स्टैंड को सुचारू कराए जाने की मांग परिवहन मंत्री को सौंपे पत्र में लिखा है कि नगर में पूर्व में रोडवेज बस स्टैंड था। यहां से दिल्ली, बदायूं के अलावा अलीगढ़, मुरादाबाद आदि स्थानों के लिए भी बसों का आवागमन होता था। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण इसे काफी समय पहले निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया गया। तब से यह इमारत खंडहर होकर असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है। पूर्व में भी रोडवेज के विभागीय अधिकारियों और परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर इसे सुचारू कराने के लिए मांग की गई थी। लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई। बदायूं दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसें नगर में ना आकर बाईपास से गुजरती हैं। इससे व्यापारियों, महिलाओं को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा अलीगढ़, मुरादाबाद, चंदौसी आदि स्थानों पर जाने वाले लोगों को प्राइवेट वाहनों से सफर करना पड़ता है। इससे उन्हें तो दिक्कत होती ही है परिवहन विभाग को भी घाटा होता है। उन्होंने परिवहन मंत्री से नगर के रोडवेज बस स्टैंड को सुचारू कराए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री ने जल्द कार्रवाई कराए जाने का आश्वासन दिया है।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!