संघटक राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल के द्वारा पुस्तकालय का शुभारंभ।

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान। संघटक राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल के द्वारा पुस्तकालय का कार्य प्रारंभ किया गया। प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने कहा – ‘पुस्तकें हमारी साथी होती हैं। हमें अपने ज्ञान में वृद्धि करने के लिए उनका साथ हमेशा अपनाना चाहिए

पुस्तकालय का प्रारंभ करने हेतु पहल के तौर पर शिक्षक वर्ग ने अपनी पुस्तकें महाविद्यालय को भेंट कीं।
वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ आलोक दीक्षित के द्वारा स्वरचित ‘लागत लेखांकन ‘ तथा सांख्यिकी सहित लघुशोध प्रबंध संबंधी कई पुस्तकें पुस्तकालय को भेंट की गई।
डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी के द्वारा प्राचीन एवं मध्य युगीन काव्य से संबंधित पुस्तकें भेट कीं। इसी क्रम में डॉ टेकचंद ,असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान द्वारा पुस्तकें भेंट कर पुस्तकालय की शोभा बढ़ाई।
पुस्तकालय के उद्घाटन सत्र में डॉ शुभ्रा शुक्ला,डॉ रजनी गुप्ता, डॉ राजेश सिंह, डॉ सौरभ नागर, डॉ सुरजीत सिंह मौर्य,डॉ पारुल अग्रवाल , डॉ नवीन,डॉ नीति सक्सेना,डॉ आलोक दीक्षित ,डॉ टेकचंद, डॉ शुभ्रा माहेश्वरी आदि शिक्षकों ने शोभा बढ़ाई।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!