स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की दिलायी गयी शपथ

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूँ। जनपद में ‘‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 के अन्तर्गत ‘‘कचरा मुक्त भारत’’ अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में विधायक सदर महेश चन्द्र गुप्ता, विधायक बिल्सी हरीश शाक्य, जिलाधिकारी मनोज कुमार, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार एवं जिला पंचायात राज अधिकारी श्रेया मिश्रा, ब्लाक प्रमुख सहित अन्य सम्बंधित ने महात्मा गॉधी जी की प्रतिमा का अनावरण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

जनपद में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के अन्तर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित कराये गये 25 रिसोर्स रिकवरी सेन्टर का भी लोकार्पण डिजिटल माध्यम से किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में विधायक गण, जिलाधिकारी, विभिन्न विकास खण्डों के प्रमुख, क्षेत्र पंचायत, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, एवं अन्य जिला स्तरीय तथा विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलायी गयी।
इसके उपरान्त स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वच्छता दौड एवं कूडा संग्रहण वाहन का शुभारम्भ कर विधायक-गण एवं जिलाधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत उपस्थित विधायक-गण, जिलाधिकारी विभिन्न विकास खण्डों के ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, एवं अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा कलेक्टेट परिसर में झाडू लगाकर आम-जन को श्रमदान का महत्व समझाते हुए स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य साफ-सफाई और सफाई मित्रों के कल्याण व समृद्धि से सम्बन्धित है, विगत वर्षा की तरह स्वच्छता गतिविधियों की भावना स्वैच्छिकता/श्रमदान से है। इस स्वच्छता पखवाडे में विशेषकर ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर जहां लोगों का आवागमन बहुतायत में होता है, जैसे-पर्यटन स्थल, बाजार, धार्मिक स्थल और ऐतिहासिक स्मारक, नदियों के किनारे, घाट, नालियों और नाले आदि पर साफ-सफाई की गतिविधियां क्रियान्वयन किया जाना है, जिसको युवक/महिला मंगल दल, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों, एनसीसी कैडेटों, एनएसएस, स्वच्छता प्रहरियों, स्वयं सहायता समूहों, आर0डब्लू0ए0 को सम्मिलित करते हुए जनपद के समस्त विकास खण्डों में स्वच्छता गतिविधियां संचालित की जानी है-
प्रत्येक ग्राम पंचायतों में स्थापित सरकारी/गैर सरकारी स्कूलों/आंगनवाडी केन्द्रों में स्वच्छता अभियान और जागरूकता गतिविधियों के साथ स्वच्छता अभियान सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के विकल्पों को प्रोत्साहित करते हुए छात्रों में निबन्ध, नारालेखन, भाषण, पेन्टिग प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाना है।
ग्राम पंचायतो में ठोस अपषिश्ट प्रबन्धन के लिए आर0आर0सी0 में सर्वप्रथम घर-घर से कूडा संग्रहण वाहन के माध्यम से कूडा सग्रहित किया जाता है तत्पश्चात संग्रहित गीले व सूखे कूडे का प्रथक्कीकरण किया जाता है। गीले कूडे का खाद बना लिया जाता है व सूखे कूडे को पुनः छटनी कर कबाडी वाले से समन्वय स्थापित कर निस्तारण किया जाता है। आर0आर0सी0 पर संग्रहित प्लास्टिक को रिसाइकिल करने हेतु प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट भेज दिया जाता है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रदीप वार्ष्णेय, पाण्डेय जिला विकास अधिकारी श्वेतांक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 निरंकार, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश यादव, जिला समन्वयक प्रियंका तोमर, जिला समन्वयक विश्व रंजन प्रताप सिंह, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत, समस्त खण्ड प्रेरक एवं समस्त कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि उपस्थित रहे।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!