खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन की टीम जिले में कई स्थानों पर की छापेमारी द्वारा 04 नमूने लिए

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं। जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में आज दिनांक 26.09.2023 को सहायक आयुक्त (खाद्य) – II. बदायूँ सी०एल० यादव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन की टीम द्वारा स्थान- वजीरगंज स्थित गुड्डू के प्रतिष्ठान से दूध का नमूना, सैदपुर स्थित धर्मेन्द्र सिंह के प्रतिष्ठान से दूध का नमूना, आसफपुर रोड बिसौली स्थित सुभाष के प्रतिष्ठान से घी का नमूना एवं नवादा सहसवान स्थित महताब किराना स्टोर से सरसों तेल का नमूना वास्ते जाँच हेतु संग्रहित कर ( कुल 04 नमूने) खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य पदार्थों को ढककर रखने, दुकानों में साफ-सफाई रखने, शुद्ध एवं गुणवत्ता पूर्वक खाद्य पदार्थों को बेचने, बिना लाइसेंस के खाद्य कारोबार नहीं संचालित करने के कड़े निर्देश दिए गए। मौके पर उपस्थित आम जनमानस को अपमिश्रण से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया।

उक्त नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2000 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) – II श्री सी०एल० यादव, एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव कुमार व माता शंकर बिन्द मौजूद थे।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!