कुश्ती वही लड़ सकता है जो शारीरिक रूप से स्वस्थ हो

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी

बाराबंकी। दंगल देश के राष्ट्रीयता की भावना को प्रबल करते हैं कुश्ती जन जन में स्वस्थ जीवन शैली का प्रोत्साहन करती क्योंकि कुश्ती वही लड़ सकता है जो शारीरिक रूप से स्वस्थ हो नेता मुलायम सिंह यादव ने सदा कुश्ती को प्रोत्साहन दिया राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने बड़े-बड़े खिलाड़ियों को सम्मानित करने का काम किया वह नेताजी हमेशा कहते थे की कुश्ती ऐसा खेल है जिसके लिए हमें हजारों करोड़ के स्टेडियम और लाखों रुपए के उपकरणों की आवश्यकता नहीं है। वह हम अपने आंगन में हम अपने दरवाजे और अपने खेत खलिहान में भी खेल सकते हैं ।
उक्त विचार शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के नेता ज्ञान सिंह यादव ने कुर्सी विधानसभा की उधार ग्राम में माता झगड़ा भवानी प्राचीन मंदिर पर मेले का उद्घाटन तथा कुश्ती दंगल का गठन किया इस अवसर पर ग्राम प्रधान चंद्र शेखर यादव मेला कमेटी की तरफ से ज्ञान सिंह यादव का स्वागत किया गया बड़ी संख्या में प्रदेश व देश से बलशाली पहलवानों ने दंगल में हाथ आजमाए। प्रथम कुश्ती मे विजेता हुए कानपुर के पहलवान रवि यादव को 2050 रुपया का नकद पुरुस्कार देकर समनानित किया।

Don`t copy text!