स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के लिए नेचर बायो फूड्स द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं / शाहजहांपुर। बायो फूड्स एवं एल० टी० फॉउंडेशन, सोनीपत के सौजन्य से जैविक बासमती, परियोजना कलान के जैविक किसानों मे जागरूकता लाने तथा स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छता अभियान कार्यक्रम नेचर बायो फूड्स द्वारा ग्राम भुर्जिया, कलान जिला शाहजहांपुर मे किया गया

संस्था के अधिकारी डॉ सत्यप्रिय सिकरवार द्वारा बताया गया कि इस तरह के कार्यक्रम समाज मे जाग्रति लायेंगे तथा किसान परिवार साफ सफाई, स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता पखवाडा- स्वच्छता ही सेवा के महत्व को समझेंगे तथा समाज मे सुधार होगा I उल्लेखनीय हैं, कि संस्था द्वारा जिले में विभिन्न गतिविधियाँ जैसे जैविक खेती के लिए किसानो को प्रोत्साहित करना, सोलर टोर्च वितरण, स्व्च्छ पेयजल, स्वच्छ महावारी पर प्रशिक्षण, स्कूलों का आधुनिकीकरण एवं नवीनीकरण करना आदि कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं | परियोजना के कृषक समिति के अध्यक्ष श्री नवरत्न सिंह ने कार्यक्रम मे समिल्लित सभी किसानो को धन्यवाद किया तथा साफ सफाई के महत्व एवं पॉलिथीन के उपयोग के नुकसान, जैविक खेती के फायदों के बारे मे बताया तथा प्राथमिक विद्यालय भुर्जिया मे बच्चो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया I इस मौके पर डॉ सत्यप्रिय सिकरवार, श्री विमल क्षेत्री , श्री विशाल शुक्ला, अंकित गुप्ता, कुमारी दीपा, अजीत कुमार, अनूप, अजीत सिंह, शरदवीर राठोर, देवेन्द्र, श्री कुवर बहादुर सिंह, मेघनाथ सिंह व अन्य कृषक उपस्थित रहे ।

*एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!