जिले से 22 इंस्पेक्टरों का गैर जनपद तबादला 24 आये

मुकीम अहमद अंसारी

विशाल प्रताप सिंह को सहसवान से शाहजहांपुर को तबादला किया गया

बदायूं। लोकसभा चुनाव से पहले जिले में तीन साल से जमे पुलिस इंस्पेक्टर को दूसरे जिलों में तैनाती का सिलसिला शुरू हो गया है। एडीजी जोन बरेली डॉ राकेश सिंह ने शासन के आदेश पर बरेली परिक्षेत्र में 97 इंस्पेक्टरों को इधर से उधर एक दूसरे जनपदों में स्थानांतरण किया है। बदायूं में तीन साल से जमे 22 इंस्पेक्टरों के गैर जनपदों में तबादला करते हुए लिस्ट जारी की है। वहीं बरेली जोन से दूसरे जिलों से 24 इंस्पेक्टर को जिले में भेजा गया है।
बदायूं जिले में तीन साल से चार्ज संभाल रहे इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सागर, अरुण कुमार, ऋषिपाल सिंह, राजेश कुमार, सीमा, श्यामवीर सिंह यादव, दिगंबर सिंह, धनंजय कुमार पाण्डेय, राजवली, सुरेश चंद गौतम को बरेली तबादला किया है। मनीष कुमार शर्मा, बच्चू सिंह, अरविंद कुमार गोस्वामी, राजीव कुमार, विनीत कुमार गौतम, रविंद्र कुमार शर्मा, गंगा सिंह, रवि शंकर यादव, देवेंद्र कुमार यादव, विशाल प्रताप सिंह को सहसवान से शाहजहांपुर तबादला किया गया है। इसके अलावा संजीव कुमार शुक्ल, खुर्शीद अहमद, उरेंद्र पाल सिंह को पीलीभीत भेजा है। इसके अलावा दूसरे जनपद से 24 इंस्पेक्टर जिले में भेजे गये। जिले में आने वाले इंस्पेक्टरों में राहुल सिंह, विजय कुमार, धर्मेंद्र सिंह, राजेश सिंह, राजीव कुमार सिंह, नीरज कुमार, सुनील अहलावत, अनिल कुमार, हरवीर सिंह, गुड्डू सिंह, सिमरजीत कौर को बरेली से बदायूं भेजा गया है। इसके अलावा राजितराम, श्रीकृष्ण सिंह, धनजंय सिंह, अरविंद सिंह चौहान, विनोद मौर्य, निर्वेश कुमार, अजब सिंह को शाजहांपुर से बदायूं भेजा गया है। गुरुदेव सिंह, कमलेश कुमार मिश्र, कांत कुमार शर्मा, सुनील कुमार शर्मा को पीलीभीत से बदायूं भेजा गया है।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!