मसौली बाराबंकी। बनीकोडर शिक्षा क्षेत्र के ग्राम छन्दवल में स्वयं सेवी संस्था बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क संचालित चाइल्ड फ्रेण्डली स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लखनऊ के चिड़ि़याघर में खूब मौज मस्ती की वहीं बच्चों को चिड़ियाघर के वन्य प्राणियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
वन्य प्राणी सप्ताह के आखिरी दिन स्कूल के 100 बच्चों एवं शिक्षक स्टाफ के साथ चिड़ियाघर के शैक्षिक भ्रमण में निकले छात्रों के दल को प्रबंधक रत्नेश कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया और छात्रों के दल के साथ चिड़ियाघर में हर ब्लाक के वन्य प्राणियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वन्य प्राणियों की जानकारी के लिए छात्रों के पूर्व ज्ञान का मूल्यांकन हेतु एक प्रश्न पत्र देकर भरवाया गया तथा दिन भर चिड़ियाघर देखने व समझने के बाद अन्त में फिर प्रश्न पत्र देकर वन्य प्राणियों के बारे में छात्रों के ज्ञान का मूल्यांकन किया गया। इस मूल्यांकन में छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। शैक्षिक भ्रमण में छात्रों के छोटे-छोटे समूह बनाकर प्रत्येक समूह में स्कूल के एक शिक्षक एवं जयपुरिया इन्स्टीट्यूट गोमतीनगर के प्रबंधन छात्र के नेतृत्व में बच्चों को चिड़ियाघर दिखाकर जानवरों के बारे में जानकारी दी। छात्र-छात्राओं ने झूला पार्क, म्यूजियम, शेर, चीता, हिरन, मगरमच्छ, भालू, सांपघर, चिड़ियाघर, मछलीघर ज्यूनाटिक पार्कं में खूब मौज मस्ती की तथा चिड़ियाघर के अन्दर ही कृष्णा फूड प्लाजा में सभी बच्चों को भोजन कराया गया। इस शैक्षिक भ्रमण में स्कूल की शिक्षिका वन्दना वर्मा, शारदा रावत, पूनम रत्नाकर, सरिता यादव, सरोज, सरस्वती सहित जयपुरिया इन्स्टीट्यूट के एक दर्जन प्रबंधन छात्रों ने बच्चों को गाइड किया।