फर्जीवाड़ा कर मंदिर की भूमि बेचने का आरोप एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान: एसडीएम को शिकायती पत्र सौंप कर एक व्यक्ति ने मंदिर की भूमि में फर्जी तरीके से अपना नाम दर्ज करा कर विक्रय करने का आरोप लगाते हुए जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाने की मांग की है।
नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज निवासी रजनीश पाठक ने एसडीएम को सोंपे पत्र में कहा है कि एक महिला और उसका पुत्र जालसाज किस्म के लोग हैं। ईसापुर नवादा के रकबे में भूमि गाटा संख्या 40 में श्री रामचन्द्र महाराज का मंदिर है। इस प्रकरण में विवाद की स्थिति में न्यायालय द्वारा तहसीलदार को मंदिर व मंदिर की भूमि का मुतवल्ली नियुक्त किया गया है। उनका कहना है कि आरोपित महिला न तो मंदिर की मुतवल्ली हैं, न ही मुतवल्ली की बारिस हैं और न ही संस्था की अध्यक्ष रही हैं। आरोप है कि उन्होंने मंदिर की 10 बीघा भूमि में खतौनी में फर्जी तरीके से अपने नाम चढ़वा लिए हैं। इसकी न तो रजिस्टर्ड वसीयत है न बैनामा है और न मालिकाना रजिस्टर में इंदराज है। वह इसमें से कुछ भूमि विक्रय कर चुकी हैं। इसके साथ ही वह गलत तरीके से मंदिर का ट्रस्ट बनवाना चाह रही हैं। उन्होंने एसडीएम से टीम गठित कर इस प्रकरण की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराए जाने की मांग की है। इस संबंध में एसडीएम प्रेमपाल सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। गहनता से इसकी जांच कराई जाएगी। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!