प्रधान ने कप्तान को लूट की फर्जी सूचना दी, गिरफ्तार

मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी

त्रिलोकपुर, बाराबंकी। क्षेत्र में गुरुवार की साम उस समय हड़कम्प मच गया जब एक प्रधान ने पुलिस कप्तान फोन करके सूचना दी कि उसके साथ बदमाशों ने मारपीट करते हुए एक लाख पैंतीस हजार रुपए लूट लिया है। इस सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा और गांव वालों से पूछताछ के बाद जांच पड़ताल की तो पूरी घटना झूठी निकली। इस पर फोन करने वाले प्रधान अब्दुल हमीद ग्राम अछेछा को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने के लॉकअप में डाल दिया हालांकि कुछ देर बाद बिना कार्यवाही छोड़ भी दिया गया। गांव वालों ने बताया कि गांव के एक युवक रिंकू रावत और प्रधान के बीच आलू खरीद फरोख्त को लेकर लेनदेन मामले में दोनो के बीच कहा सुनी हुई थी

मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी

Don`t copy text!