अमेरिकी सीनेटर बर्नी सेंडर्ज़ ने की ट्रम्प प्रशासन की नीतियों की कड़ी आलोचना
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
अमेरिका के वर्मोंट राज्य सीनेटर बर्नी सेंडर्ज़ ने ट्रम्प प्रशासन की नीतियों के जमकर की आलोचना की है। उन्होंने अमेरिका में मंदी और स्वास्थ्य संकट को हल करने की आवश्यकता पर बल दिया।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अमेरिका में इसी वर्ष होना वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटस् की ओर से संभावित उम्मीदवार और वर्मोंट राज्य के सीनेटर बर्नी सेंडर्ज़ ने समाचार एजेंसी रोएटर्ज़ से बातचीत करते हुए कहा कि, इस समय उनका पूरा ध्यान अमेरिका की गिरती अर्थव्यवस्था और देश में बढ़ते स्वास्थ्य संकट पर है। बर्नी सेंडर्ज़ ने अमेरिकी सांसदों से आग्रह किया है कि वह एक ऐसा प्रस्ताव पारित करें कि जिससे देश के श्रमिकों को गिरती अर्थव्यव्सथा के भीषण परीणामों से बचाया जा सके।वर्मोंट राज्य के सीनेटर ने कहा कि, डेमोक्रेटस् को चाहिए कि वह रिपब्लिकन पर दबाव बनाएं और उनसे कहें कि, उनका कर्तव्य केवल विमानन और पर्यटन उद्योग की आर्थिक मदद करना नहीं है बल्कि हालिया स्थिति को देखते हुए हम सबका कर्तव्य यह बनता है कि देश की डूबती अर्थव्यवस्था घातक कोरोना वायरस की फैलती बीमारी के बीच श्रमिकों के लिए कुछ ऐसे क़दम उठाएं ताकि वह अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने कोरोना वायरस के फैलने के आरंभिक दिनों में डेमोक्रेट्स के सिर पर इसका ठीकरा फोड़ा था। उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस कोई चीज़ नहीं है केवल यह डेमोक्रेट्स की ओर से उनको बदनाम करने के लिए एक हथकंड़ा है। लेकिन जब अमेरिका में इस वायरस ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू किया तो उन्होंने इस वायरस के फैलने को लेकर चिंता जताई।