यमनी बलों ने मआरिब में सऊदी गठजोड़ के सबसे बड़े सैन्य ठिकाने पर क़ब्ज़ा किया

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

यमन की सेना और स्वयं सेवी बलों ने अपनी प्रगति जारी रखते हुए मआरिब प्रांत में सऊदी गठजोड़ के सबसे बड़े सैन्य ठिकाने को अपने क़ब्ज़े में ले लिया है।
यमन की अपदस्थ सरकार से जुड़े संचार माध्यमों ने बताया है कि कूफ़ल नामक यह सैन्य ठिकाना सऊदी गठबंधन के हाथ से निकल गया है। यमनी बलों ने तीन ओर से मआरिब में सैन्य कार्यवाही शुरू कर रखी है जिसके चलते उन्हें यह बड़ी सफलता मिली है। इस रिपोर्ट के अनुसार यमन की सेना और स्वयं सेवी बल के जवान मआरिब से तीन किलो मीटर की दूरी पर हैं और जल्द ही इस प्रांत में दाख़िल हो जाएंगे। यमन के ज़ाले मीडिया सेंटर के प्रमुख ने बताया है कि अंसारुल्लाह संगठन ने अलजौफ़ व मआरिब के सभी सैन्य ठिकानों पर क़ब्ज़ा कर लिया है और इतने विकसित हथियार उसके हाथ लगे हैं जिनसे वह पांच साल तक लड़ सकता है।

इस बीच यमनी बलों ने फ़ातिर-1 मीज़ाइल फ़ायर करके मआरिब प्रांत में उड़ान भरने वाले सऊदी गठजोड़ के युद्धक विमानों को भागने पर विवश कर दिया। ये विमान मआरिब प्रांत के सरवाह शहर पर उड़ान भर रहे थे कि यमनी बलों के एयर डिफ़ेंस यूनिट ने फ़ातिर-1 टाइप के कई मीज़ाइल फ़ायर कर दिए जिसकी वजह से सऊदी गठजोड़ के विमानों को बिना कोई कार्यवाही किए ही भागना पड़ा।

Don`t copy text!