कोरोना मे अमरीका उप राष्ट्रपति के स्टाफ़ का अधिकारी बीमार, न्यूयार्क के मेयर ने कहा शहर की हालत बेहद गंभीर
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
अमरीका में न्यूयार्क शहर के मेयर ने कहा है कि इस शहर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 4 हज़ार से अधिक हो गई है।
बेल डी ब्लाज़ियो ने शुक्रवार को घोषणा की कि शहर में 4 हज़ार से अधिक कोरोना संक्रमित हैं जबकि 26 लोगों की मौत हो चुकी है।
एमएसएनबीसी को साक्षात्कार देते हुए ब्लाज़ियो ने कहा कि पूरे अमरीका के 30 प्रतिशत कोरोना बीमार न्यूयार्क में हैं। उन्होंने कहा कि हमें फ़ौरन कड़े क़दम उठाने होंगे।उधर यह सूचना आई है कि उप राष्ट्रपति माइक पेन्स के स्टाफ़ का अधिकारी भी कोरोना पाज़िटिव पाया गया है। पेन्स की महिला प्रवक्ता केटी मिलर ने पत्रकारों को बताया कि हमें पता चला है कि उप राष्ट्रपति पेन्स के आफ़िस का एक अधिकारी कोरोना से संक्रमित है मगर राष्ट्रपति ट्रम्प या उप राष्ट्रपति पेन्स कोई भी उसके निकट संपर्क में नहीं आए थे।