तीन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, भेजा जेल

नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश

बाराबंकी। चोरी के सामान के साथ तीन शातिर चोरों को पुलिस ने नाजायज मार्फिन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा, प्राप्त जानकारी के अनुसार देवा पुलिस ने खास मुखबिर की सूचना पर सोमवार को लगभग तीन बजे उखड़ी पुल के पास से विजय शंकर तिवारी निवासी ग्राम करेहका ऊँचगाँव थाना शकरन, पिंकू चैहान निवासी ग्राम मानपुर थाना थानगाँव राजेन्द्र चैहान निवासी लोनियन पूर्वा थाना सदरपुर। ये सब जनपद सीतापुर के रहने वाले बताये जा रहे है। पुलिस ने इन लोगों के पास से दो जोड़ी पायल, तीन जोड़ी बिछिया 2700 रुपए के अलावा अवेध 50 ग्राम मार्फिन के साथ असलाह बरामद किया है। थानाध्यक्ष देवा प्रमोद कुमार सिंह ने बताया की ये लोग शातिर किस्म के अपराधी है। हमें सूचना मिली थी की ये चोरी का सामान बेचने के लिये रहे है। तभी हमारी टीम ने मुखबिर के बताये जगह पर पहुँचकर तीनो अपराधियों को पकड़ लिया। पुलिस ने तीनो अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है।

नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश

Don`t copy text!