त्रिलोकपुर बाराबंकी। पूरी दुनिया कोरोना वायरस को लेकर भयभीत है। तो वहीं कुछ लोग है की क्राइम करने से बाज नही आ रहे है। जहांगीराबाद क्षेत्र में सड़क पर आने जाने वाली महिलाओं लड़कियों से बदसलूकी करने वाले दो युवकों को पुलिस की एंटीरोमियो टीम ने दबोच लिया। थाना जहाँगीअबाद इलाके चिल्हटा पुल के पास राहगीर महिलाओं लड़कियों से छेड़खानी कर रहे युवकों की एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुच कर दोनो युवकों को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवक रितेश व अवधेश पुत्र गढ़ बुधराम दोनो सेगे भाई है। दरोगा दिनेश यादव सिपाही मुजीबुर्रहमान ने बताया कि संबंधित धारा में मामला दर्ज करके युवकों को जेल भेज दिया गया है।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी