अलग अलग थाना क्षेत्रों मे हुई मारपीट आधा दर्जन से ज्यादा घायल, मुकदमा दर्ज

संग्राम सिंह रावत संवाददाता ब्लाक सिद्धौर

सिद्धौर बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर  मंगलवार हुई मारपीट में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कोठी भेजा। पहली घटना कोठी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव की है। गांव निवासी सुनीता पत्नी चंद्रमूल के घर के सामने कूड़ा फेंकने को लेकर गांव के ही उमेश पुत्र रघुनाथ से विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों से लाठी-डंडे चलने लगे। जिसमे सुनीता कुमारी, नेहा, चंद्रमूल, उमेश शिवानी व उमा को चोटें आई है। दोनों पक्ष थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कोठी भेजा है। वहीं दूसरी घटना दरियापुर गांव की है। गांव निवासी आशिक अली पुत्र वली मोहम्मद नहर के पानी से खेत की सिंचाई कर रहा थाना। उसी दौरान गांव के विपिन, सुरेश व आलोक पहुंचकर नहर का पानी पहले सिंचाई को  लेकर विवाद करने लगे। इसका विरोध किया जाने पर तीनों ने मिलकर आशिक को लाठी-डंडों से पीट दिया। जिससे आशिक अली को गंभीर चोटे आई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर इलाज के लिए सीएचसी कोठी भेजा। कोठी थानाध्यक्ष शैलेश यादव का कहना है कि मारपीट की घटनाओं की शिकायत मिली  मिली है दोनों पक्षों से मुकदमा दर्ज कर सभी घायलों को इलाज के लिए सीएससी कोठी भेजा गया।

संग्राम सिंह रावत संवाददाता ब्लाक सिद्धौर

 

Don`t copy text!