गाँव बचेगा तो भारत बचेगा

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट

जरूरत है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत का ग्राम प्रधान,पंचायत के सभी मेंबर, बी. डी. सी., इनके साथ लेखपाल,सेक्रेटरी,राजस्व निरीक्षक, हल्का सिपाही, उस क्षेत्र का sub इंस्पेक्टर, प्राइमरी हेल्थ सेन्टर पर तैनात डॉक्टर और उनकी टीम जरूरी सुरक्षा उपकरणों के साथ गाँव में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए गाँव में स्थित प्राइमरी स्कूल या प्राइमरी हेल्थ सेन्टर या पंचायत भवन को गाँव के या आस पास के टेंट हाउस से ज़रूरी बेड बिस्तर कुर्सी मेज की व्यवस्था करके qurantine सेन्टर बना ले और प्राइमरी स्कूल में उनके लिए मिड डे मील की व्यवस्था से खाने का प्रबंध कर ले और बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक सप्ताह तक इन्ही सेंटर्स पर अनिवार्य रूप से रोक दें। जरूरत पड़ने पर संबंधित व्यक्ति के घरवालों से यदि वे सक्षम हो तो उनसे भी सहायता लें। और इस प्रकार से सुरक्षा का जो चक्र टूट गया है उसे इस चरण पर रोक जा सकता है अन्यथा ना गाँव बचेंगे ना शहर और होने वाली त्रासदी सभी लोग इटली, अमेरिका में देख रहे ही हैं। so plz अब क्विक एक्शन की जरूरत है इस लेवल पर चूक हुई तो भगवान् ही मालिक है……

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट

Don`t copy text!