कोरोना वायरस से जंग में संगठन भी आए आगे, खाद्य सामग्री के साथ मास्क करवा रहे हैं उपलब्ध  –  हाजी सरवर अली 

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

कोरोना वायरस से जंग में  सरकार का सहयोग करने की प्रतिज्ञा लें   – सुरेन्द्र बहादुर सिंह 

बाराबंकी  ।जनपद में अखिल भारतीय दिव्यागजन कल्याण परिषद  की ओर से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत कल शाम से  भोजन के 200 पैकेटों के साथ मास्क, साबुन आदि का वितरण  कार्य परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष इं0 रोहित सिंह के साथ नव नामित सभासद सुरेन्द्र बहादुर सिंह’ बब्लू ‘ द्वारा प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर सभासद महोदय ने कहा कि कोरोना के असर वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश भी प्रमुख है, लेकिन जहां प्रदेश सरकार इसे लेकर सतर्क और सक्रिय है, समाज सेवी हाजी सरवर अली रिज़वी ने बताया कई स्वंयसेवी संगठन भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आगे आए हैं। ये संगठन न केवल लोगों को खाद्य सामग्री, मास्क जैसी जरूरी सहायता उपलब्ध करवा रहे हैं, बल्कि सरकार के कोरोना राहत कोष को बढ़ाने के लिए भी सक्रिय हैं। इस अवसर पर परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष इ0 रोहित सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय दिव्यागजन कल्याण परिषद से सम्बद्ध विभिन्न राज्यों और इनसे जुड़ी जिला इकाइयों द्वारा देश में कोरोना संक्रमण प्रभाव से सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान तथा पात्र एवं जरूरतमंद लोगों को सहयोग कार्य कुशलता से  सामाजिक दायित्व निर्वहन की स्वप्रेरणा से किया जा रहा है। बाराबंकी  में अखिल भारतीय दिव्यागजन कल्याण परिषद की ओर से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत कल शाम से  भोजन के 200 पैकेट का वितरण कार्य प्रारम्भ किया गया।
इसके अतिरिक्त माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा स्थापित राहत कोष के लिए सहयोग राशि जमा कर, परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो0(डॉ0) डी0 बी0 सिंह नेतृत्व में सौपने की तैयारी भी की जा रही है। राहत कोष अभियान के लिये महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राष्ट्रीय महासचिव को इक्कीस हजार रूपये भेंट कर इस कार्यक्रम को प्रारम्भ किया । इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव डॉ0 नीरज कुमार, प्रदेश महासचिव नवरत्न वर्मा ने भी  ग्यारह हजार रूपये भेंट करने की घोषणा की  युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष डॉ0 राकेश कुमार सिंह का कहना है कि माननीय  प्रधानमंत्री जी, माननीय मुख्यमंत्री जी म की अपील पर परिषद के प्रतिनिधि पूरे देश एवं प्रदेश में अपनी ओर से आर्थिक, खाद्यान्न, भोजन आदि सहयोग व्यवस्था करने में जुटे हैं। अखिल भारतीय दिव्यागजन कल्याण परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ0 नीरज कुमार बताया कि परिषद के संस्थापक अध्यक्ष प्रो0(डॉ0) डी0 बी0 सिंह  के आवाहन पर अखिल भारतीय दिव्यागजन कल्याण परिषद के प्रतिनिधि प्रदेश के  बाराबंकी, लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, बांदा, लखीमपुर खीरी, उरई, जालौन, जौनपुर, रामपुर, चित्रकूट, महोबा, बहराइच, रायबरेली आदि एवं देशभर से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार लोगों को जागरूक बनाने के साथ-साथ अपनी क्षमतानुसार सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष  ने लोगों से सादर आवाहन किया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से पूरे देश को मिलकर लड़ाई लड़नी है। माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय मुख्यमंत्री जी  ने स्वयं सभी का आवाह्रन किया है और हम सभी से सहयोग मांगा है। अतः मैं आपसे आपसे अपील करता हू, कि कोरोना वायरस को फैलाने से रोकने के लिए सभी बच्चें अपने-अपने घरों, हाॅस्टल अथवा जहां भी है। वहीं रहें। ट्रेन, बस, हवाई जहाज या किसी तरह के भीड़ वाले सार्वजनिक वाहनों/साधनों  से यात्रा न करें। इस प्रकार के साधन से यात्रा करने पर भी संक्रमण व्यापक रूप से फैलता है। पुनः अपील है कि प्यारे बच्चों घर, हाॅस्टल या जहां हैं, वहीं पर सुरक्षित रहें एवं देश की इस लड़ाई में मिलकर सहयोग करें। डॉ0 सिंह के कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के दृष्टिगत सावधानी एवं सुझावो में बाहरी लोगें से घर पर कम से कम मिलें, बार बार दुकान पर न जाएं, आनॅ लाइन खरीदारी न करें, परिवार के साथ या अकेले बाहर जाने या यात्रा करने से परहेज करें, क्रोनिक बीमारी होने से कम से कम एक महीने के लिए दवा का स्टाॅक खरीदकर रख लें, बहुत जरूरी न हो तो हाॅस्पीटल, डेंटल, क्लीनिक, लैब, बैंक एवं अन्य सार्वजनिक स्थल पर न जाये, अभिभावक बच्चों को घर पर रखें, डांस, स्वीमिंग आदि क्लासों से दूर रखें आदि सावधानी से इस महामारी से लड़ सकते है।सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!