अमरीकी सैनिकों ने इराक़ में ख़ाली की एक और छावनी, करकूक हवाई छावनी इराक़ी फ़ोर्सेज़ के हवाले, जर्मन सैनिकों की भी वापसी शुरू
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
अमरीकी एलायंस ने इराक़ में अपनी एक और छावनी ख़ाली कर दी है और करकूक हवाई छावनी इराक़ी सेना के हवाले कर दी है। कुछ दिन पहले अमरीकी सेना ने क़य्यारा हवाई छावनी भी इराक़ी फ़ोर्सेज़ के हवाले कर दी थी।सूत्रों ने बताया कि करकूक छावनी के भीतर इराक़ी और अमरीकी सैन्य अधिकारियों की उपस्थिति में एक समारोह में इस छावनी को इराक़ी सेना के हवाले करने की औपचारिकताएं पूरी की गईं।इस बीच जर्मन सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि इराक़ में मौजूद जर्मन सैनिकों की अधिक संख्या को बहुत जल्द इराक़ से वापस जर्मनी बुला लिया जाएगा जो जर्मनी में कोरोना महामारी से संघर्ष में हिस्सा लेंगे।जर्मन सैन्य अधिकारियों ने रविवार को कहा कि इराक़ में बहुत ज़रूरी संख्या को छोड़कर शेष सैनिकों को जर्मनी वापस बुलाया जा रहा है और कुछ सैनिक तो रविवार को जर्मनी पहुंच भी चुके हैं।