निज़ामुद्दीन में स्थित तबलीग़ी जमात के सेंटर किया गया सील, कई जमाती कोरोना से संक्रमित

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

भारत के अधिकारियों ने इस देश की राजधानी दिल्ली के निज़ामुद्दीन में स्थित तबलीग़ी जमात के सेंटर को बंद कर दिया है।
भारतीय अधिकारियों का कहना है कि तबलीग़ी जमात के कुछ लोगों में कोरोना वायरस के कुछ प्रभावितों की उपस्थिति के कारण इस केन्द्र को बद किया गया है।  उनका कहना है कि तबलीग़ी जमात के कुछ लोगों के भीतर जहां पर कोरोना वायरस के लक्ष्ण पाए गए वहीं पर बताया जा रहा है कि उनमें से 7 लोग इस बीमारी से मर चुके हैं।
भारतीय संचार माध्यमों के अनुसार दिल्ली के निज़ामुद्दीन स्थित तब्लीग़ी जमात के मरकज़ में मौजूद 24 लोगों में अबतक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंदर जैन ने कहा कि हमें सटीक आंकड़ा नहीं पता है लेकिन मरकज़ में 1500 से 1700 लोग इकट्ठा हुए थे। स्वास्थ्य मंत्री सतेंदर जैन ने कहा कि अब तक 334 लोगों को हॉस्पिटल भेजा गया है जबकि 700 लोगों को आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है।
तबलीग़ी जमात के मरकज़ तथा इसके अलावा आसपास के इलाक़े को भी सैनिटाइज किया जा रहा है।  साउथ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। हज़रत निज़ामुद्दीन मामले में दिल्ली सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए ज़िम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर करने को कहा है।  सरकार के आदेश पर मरकज़ के मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जा चुका है।

Don`t copy text!