अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से नगर के कई मोहल्ले में राम भक्तों ने कलश यात्रा एवं शोभा यात्रा निकाली शोभा यात्रा पर जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा की
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि स्थल पर श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार 22 जनवरी को मनाए जाने से पूर्व नगर के कई मोहल्ले में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली तो वहीं पुरुषों हाथों में राम पताका लिए हुए शोभा यात्रा निकाली कलश यात्रा शोभा यात्रा पर राम भक्तों ने फूल बरसाकर उनका भव्य स्वागत किया वही डेढ़ दर्जन से ज्यादा नगर के मंदिरों पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ हो गया l
ज्ञात रहे अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम सोमवार दिनांक 22 जनवरी अपराहन में मनाया जाएगाl
श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम से पूर्व नगर के मोहल्ला शाहबाजपुर चौक बाजार बिहारी जी महाराज के मंदिर से सैकड़ो की तादाद में राम भक्त जन महिलाओं ने कलश यात्रा तथा पुरुषों ने राम ध्वजा पताका लेकर शोभायात्रा में भाग लिया वही मोहल्ला सैफुल्लागंज मोहल्ला बजरिया मोहद्दीनपुर जहांगीराबाद गोपालगंज आदि स्थान पर राम भक्तजन महिला पुरुषों ने कलश यात्रा एवं पुरुषों ने हाथ में राम पताका लेकर शोभायात्रा निकाली तो कई स्थानों पर भगवान श्री राम लक्ष्मण सीता की झांकियां का भी प्रदर्शन किया गया जिन्हें देखने के लिए सड़क के दोनों ओर भारी भीड़ जमा थी वहीं राम भक्त परिजनों ने शोभा यात्रा पर पुष्प बस कर स्वागत किया एवं झांकियां की आरती उतारी व प्रसाद वितरण किया इसी के साथ ही डेड दर्शन से ज्यादा मंदिरों पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रारंभ हो गया जो अयोध्या सोमवार 22 जनवरी को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम के समापन तक चलेगा तत्पश्चात प्रसाद वितरण एवं भंडारे का कार्यक्रम होगा l
*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984*