तुर्की पानी का प्रयोग जंगी हथियार के रूप में कर रहा हैः बश्शार जाफ़री
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
बश्बार जाफ़री ने कहा कि हम उन देशों की कार्यवाहियों की भर्त्सना करते हैं जो अपनी कार्यवाहियों का प्रयोग सीरिया के विरुद्ध हथियार के रूप में कर रहे हैं।संयुक्त राष्ट्रसंघ में सीरिया के स्थाई राजदूत ने कहा है कि अंकारा और आतंकवादी गुट सीरिया के हस्का शहर के लोगों के विरुद्ध पानी का प्रयोग हथियार के रूप में कर रहे हैं।
समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार बश्शार जाफ़री ने सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि अर्दोग़ान की सरकार समझौतों का पालन नहीं कर रही है और तुर्क सैनिक विद्रोही गुटों के साथ मिलकर अपराध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अर्दोग़ान ने तुर्की के निगरानी केन्द्रों को आतंकवादियों की कार्यवाहियों और उनके समर्थन केन्द्र में परिवर्रित कर दिया है।
इसी प्रकार बश्शार जाफ़री ने कहा कि सीरिया की सेना और उसके घटक इदलिब से आतंकवादियों को निकालने और आम लोगों की सुरक्षा के उद्देश्य से सैनिक कार्यवाही कर रहे हैं। बश्बार जाफ़री ने कहा कि हम उन देशों की कार्यवाहियों की भर्त्सना करते हैं जो अपनी कार्यवाहियों का प्रयोग सीरिया के विरुद्ध हथियार के रूप में कर रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्रसंघ में सीरियाई राजदूत ने कहा कि तुर्की यूरोप पर दबाव बनाने के लिए सीरियाई शरणार्थियों का प्रयोग हथकंडे के रूप में कर रहा है और स्वदेश लौटने वाले सीरियाई नागरिकों के लिए द्वार खुला है।
इसी प्रकार उन्होंने कहा कि हम अमेरिकी सैनिकों और आतंकवादी गुटों की कार्यवाहियों को सीरियाई शरणार्थियों की स्वदेश वापसी के मार्ग में बाधा समझते हैं और हम इन कार्यवाहियों की भर्त्सना करते हैं।