मंदिरों में घरों में पूजा अर्चना जगह-जगह भंडारे एवं रात को दीपावली मनाई गई
सहसवान। अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपरांत नगर के डेढ़ दर्जन से ज्यादा मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ कई मंदिरों मैं अखंड रामायण पाठ तो एक दर्जन स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया जैसे ही प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ राम भक्तों ने जगह-जगह आतिशबाजी छोड़कर जश्न मनाया तो कहीं राम के रंग में रंगी महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली जिसमें भारी तादाद में राम भक्त भी शामिल थे शाम को राम भक्तों ने दीपावली की तरह अपने घरों प्रतिष्ठानों पर दीपक एवं मोमबत्ती जलाएं तथा भगवान प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना की इस मौके पर हिंदू राम भक्तों ने मंदिरों एवं अपने आवासों को आकर्षक ढंग से सजाया थाना कोतवाली सहसवान को प्रभारी निरीक्षक ने जहां विशेष आकर्षक ढंग से सजाया गया तो वही थाना कोतवाली में हनुमान चालीसा का पाठ भी कराया गया जहां भक्त जनों ने हनुमान चालीसा पाठ को बड़े चाब से सुना तत्पश्चात प्रसाद वितरण हुआ सरकारी भवनों में विकासखंड कार्यालय तहसील परिसर को भी आवश्यक ढंग से सजाया गया l
ज्ञात रहे अयोध्या में भगवान श्री प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य जजमानों द्वारा संपन्न कराया गया l
नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज में प्रभु श्री राम के रंग में रंगी सैकड़ो की तादाद में महिलाओं ने नगर के मुख्य मार्गो पर कलश यात्रा निकाली जो मोहल्ला सैफुल्लागंज से चलकर गोपालगंज नवादा बाजार विल्सन गंज चौधरी मोहल्ला तहसील गेट पठान टोला वापस विल्सन गंज होती हुई मोहल्ला सैफुल्लागंज जाकर विसर्जित हो गई कलश यात्रा में जमकर गुलाल एक दूसरे के लगाया गया तथा प्रभु श्री राम के गुण गाए गए वहीं नगर के मोहल्ला बजरिया मोहल्ला शाहबाजपुर मोहद्दीनपुर जहांगीराबाद मैं हनुमान मंदिर बदायूं मेरठ राज्य मार्ग शाहू मंदिर अकबराबाद गोपाल मंदिर पर अखंड रामायण पाठ का कार्यक्रम कराया जा रहा है वही प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होते ही राम भक्तों ने जगह-जगह आतिशबाजी छोड़कर जश्न मनाया तो वही स्टेट बैंक रोड तथा नगर की कई स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया शाम को राम भक्तों ने दीपावली पर्व की तरह अपने-अपने घरों प्रतिष्ठानों को आकर्षक ढंग से सजाया तथा भगवान श्री प्रभु राम की पूजा अर्चना की तत्पश्चात अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर दीपक एवं मोमबत्ती के अलावा बिजली की झालरो से घरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया तथा बच्चों ने जमकर आतिशबाजी छोड़कर लुत्फ उठाया नगर के मोहल्ला नयागंज में आरएसएस कार्यालय पर भी भगवान श्री प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना की तथा प्रसाद वितरण किया व आतिशबाजी छोड़कर जश्न मनाया l
*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984*