धोखाधड़ी के मामले में आरोपी पीड़ित को दे रहे है जान से मारने की धमकी

शमीम अंसारी बाराबंकी

मसौली बाराबंकी।धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पीड़ित को जान माल का नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे हैं।मुकदमा दर्ज़ होने के क़रीब एक माह बाद भी आरोपियों पर कार्यवाही न होने से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं।पीड़ित के साथ जमीन ख़रीद फरोख्त के मामले में बिचौलियों ने ढाई लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।पीड़ित डरा सहमा हुआ दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।

सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चन्दन पुरवा मजरे नसीरनगर निवासी पीड़ित राम मिलन पुत्र स्व.पुत्तीलाल के अनुसार सफदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत राजस्व गांव रसौली में उन्हें जरिए वरासत दो बीघा जमीन प्राप्त हुई थी।जिसे पीड़ित ने बेचने हेतु पराइसो रियलिटी प्राकलि रियल एस्टेट कंपनी से सम्पर्क किया।जिस पर रियल एस्टेट कंपनी ने बयाना स्वरूप पीड़ित के खाते पर तथा पीड़ित के पत्नी के खाते पर अलग-अलग एक लाख रुपए व पचास हज़ार रुपए नेफ्ट के माध्यम से ट्रांसफर किए और एक लाख रुपए नगद अमित सैनी पुत्र अशोक सैनी के हाथों दिए।दो दिन बाद बिचौलिए अरुण कुमार यादव पुत्र कामता प्रसाद निवासी मनिया चांदा मजरे देवकलिया थाना मसौली द्वारा पीड़ित से बयाना वापस ले लिया गया। जिसे पीड़ित के खाते से अमित सोनी पुत्र अज्ञात द्वारा एक लाख रुपए किसी अन्य के खाते में ट्रांसफर करा लिया गया।पीड़ित ने एक लाख बीस हज़ार रुपए बिचौलियों के खाते पर ट्रांसफर किए तथा तीस हज़ार रुपए अरुण कुमार यादव तथा मनोज कुमार को भैंस बेचकर नगद दिए।कुछ दिनों बाद रियल एस्टेट कंपनी के अन्य लोगों ने पीड़ित से उसकी जमीन की रजिस्ट्री कराई।इस दौरान रियल एस्टेट कंपनी द्वारा जमीन की कुल रकम में ढाई लाख रुपए कम दिए गए और कहा गया की हमने आपको ढाई लाख रुपए पहले ही बयाने के रूप में दे दिए थे।आपने जिसको वापस दिया है उसी से ले लो।पीड़ित द्वारा जब तीनों आरोपी अरुण कुमार यादव,अमित सैनी तथा मनोज कुमार से उक्त ढाई लाख रुपए के संबंध में बात की गई तो आरोपियों के द्वारा पीड़ित को अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय के निर्देश पर स्थानीय थाने पर संबंधित आरोपियों के विरूद्ध बीती 27 दिसम्बर 2023 को मुक़दमा दर्ज हुआ है।क़रीब एक माह बीत जाने के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।जिसके कारण आरोपियों के हौंसले बुलंद हैं।आरोपी आए दिन पीड़ित व पीड़ित के परिजनों को जान माल का नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे हैं।पीड़ित काफ़ी डरा सहमा हुआ है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त आरोपियों पर जनपद के अन्य थानों में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Don`t copy text!