मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम हुआ संपन्न 3422 वर्ग फीट का एन० वी० डी० 2024 का लोगों तैयार कर 02 का तोड़ा रिकॉर्ड

बाराबंकी। जनपद के हैदरगढ़ में दिनांक 25.01.2024 को 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर तहसील परिसर
हैदरगढ़ से 600 छात्र छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर उपजिलाधिकारी द्वारा रवाना किया
गया।

उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तहसील के समस्त इण्टर कालेज के अध्यापकगण एवं तहसील के समस्त राजस्व कर्मी बच्चों के साथ-साथ मुख्य चौराहे से करबाहैदरगढ़ की गलियों से होते हुए एवं मुख्य चौराहों, तिराहों पर निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान हेतु अपील करते हुए रैली राजकीय बालिका इण्टर कालेज हैदरगढ़ पहुंची मतदाता दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम के
अन्तर्गत कुल 06 प्रतियोगितायें विभिन्न थीम्स पर आयोजित की गयी, जिसके अन्तर्गत वाद-विवाद
प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता मेंहदी प्रतियोगिता, समूहगान प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता व
नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता तहसील के समस्त इण्टर कालेज व महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं के
बीच आयोजित करायी गयी। जिलाधिकारी महोदय का आगमन कार्यक्रम के बीच में हुआ मतदाता
जागरूकता नोडल प्रभारी राहुल कुमार शुक्ल एस०आर०जी० द्वारा जिलाधिकारी महोदय को अवगत
कराया गया कि विगत 03 वर्षों से भारत निर्वाचन आयोग के लोगो का निर्माण कराया जा रहा है।
इस बार अपने ही 02 रिकार्डों को तोड़ते हुए 3422 वर्ग फीट का एन०वी०डी०-2024 का लोगो तैयार किया गया है। जिलाधिकारी महोदय ने बच्चों से निर्वाचन प्रक्रिया, भारतीय गणतन्त्र,
मतदाता दिवस एवं नैतिक मतदान से सम्बन्धित प्रश्न किये, जिसका बच्चों ने उत्साह पूर्वक उत्तर
दिया जिस जिलाधिकारी महोदय द्वारा सही जवाब देने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा भारतीय निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में सभी छात्र-छात्राओं
को रोचक तरीके से अवगत कराया गया एवं अपने घर परिवार पास-पड़ोस के लोगों को मत के महत्व के बारे में बताने एवं शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने को कहा गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर ली जाने वाली शपथ उपस्थित जन समूह
एवं छात्र छात्रओं को दिलायी गयी। इसके उपरान्त जिलाधिकारी महोदय द्वारा एन०वी०डी०- 2024
के 3422 वर्ग फीट के विशाल लोगो का अनावरण करते हुए भारतीय गणतन्त्र के नारे लगवाये गये। सभी छात्र छात्राओं एवं उपस्थित जन समूह ने दोनो हाथ उठाकर भारतीय लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपनी प्रतिबद्धता दर्शायी। इसके उपरान्त जिलाधिकारी महोदय द्वारा लोगो निर्माण हेतु एस०आर०जी० एवं उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया साथ ही मतदाता सूची में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 10 बी0एल०ओ०, 05 सुपरवाइजर एवं मतदाता पंजीकरण केन्द्र के 05
आपरेटर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस ऐतिहासिक लोगो
निर्माण के लिए उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह, तहसीलदार शशि कुमार एवं समस्त सहयोगियों को बधाई दी गयी। प्रतियोगिता कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले समस्त छात्र छात्राओं को तहसीलदार महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Don`t copy text!