पुलिस ने कार से बरामद की शराब, हुई कार्यवाही
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता
मसौली बाराबंकी। बीती रात्रि चेकिंग के दौरान मसौली पुलिस ने एक कार से अवैध रूप से जा रही 49 शीशी ब्रांडेड कम्पनी की शराब को बरामद किया है पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। कोरोना वायरस के कारण देश में लागू लॉकडाउन के पालन को लेकर बीती रात्रि प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत की अगुवायी में न्यू मयूर ढाबे के सामने चल रही चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक राजेश कुमार पटेल, आरक्षी नरेन्द्र यादव, सचिन कुमार ने गोण्डा से लखनऊ की ओर जा रही कार नम्बर यूपी 33 एल 1670 को रोककर जमातलाशी ली तो कार में एक पेटी में रखी 41 मैकडाबल, 8 अदद हाफ रॉयल स्टेक की अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस की गिरफ्त में आया युवक नितीश सिंह पुत्र राजू कुमार सिंह निवासी सिंचाई विल्डिग के सामने सिविल लाईन कोतवाली जनपद गोण्डा का है जो गोण्डा से लखनऊ शराब को लेकर जा रहा था। मसौली पुलिस ने धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना किया।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता 03/04/2020